समाजसेवी महेश गौड़ ने ट्राई साईकल भैट कि 

0
434

चूरू । अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जी के जयन्ति के अवसर पर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत समाज सेवी कालू गौड नेराजकीय डीबी जनरल अस्पताल के लिए सी.एम.एच.ओ मनोज शर्मा को ट्राई साईकल भेंट की। इस अवसर पर सी.एम.एच.ओ मनोज शर्मा ने ऐसे समाज सेवी लोगों के सहयोग से हमे सम्बल मिला है मुझे विश्वास महेश गौड जेसे समाज सेवी जरूरत मन्दो की सेवा में आगे रहे गे। कालु शर्मा ने कहा की डॉ. मनोज शर्मा के सम्पर्क में आने से अच्छी प्ररेरण मिली और समाज व देश हीत के कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समाज सेवी श्रीराम पिपलवा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here