जल, जंगल, जमीन का संरक्षण जरूरी शहीद सूबेदार हरफूल सिंह सेवा संस्थान ने लगाए पौधे

0
542

चूरू। रामनगर तिरावा के पास पर मंगलवार को पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण अभियान के लिए शहीद सूबेदार हरफूल सिंह सेवा संस्थान द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। संस्थान के प्रवीण कुल्हरी ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए हमें जल, जंगल और जमीन की रक्षा करनी होगी। उन्होंने बताया कि पौधे लगाकर हम प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्था सामाजिक उत्थान एवं जरूरतमन्दों की सहायता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत आज वृक्षारोपण किया गया व आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे। लगाए गए वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा भी की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदीप कुलहरी, मोहर सिंह, रणवीर सिंह, कमलकांत भाकर, प्रदीप, इंदिरा ओसियां, मामराज साहरण आदि ने वृक्षारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here