5 OXYGEN कंसन्ट्रेटर जिला प्रशासन को सुपूर्द किए

0
393

हनुमानगढ। (हिमांशु मिढा) जिले के अस्पतालों में आॅक्सीन की भारी कमी को देखते हुए जिलें के भामाशाहों ने भी अब अपनी तिजोरी के दरवाजे खोलने शुरू कर दिए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से सोमवार को स्टार वेयर हाउसिंग के मालिक मुंडा निवासी पुरूषोत्तम मुंडेवाला ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल व पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रीति जैन को 5 आॅटोमेटिक कंसन्ट्रेटर को सुपूर्द किए।जिसके चलते अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी झेल रहे लोगों को थोडी राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि उनके द्वारा ऐसी ही मशीने हनुमानगढ ही नही वरन पूरे प्रदेश में दी जा रही है।ज्ञात रहे कि उक्त आॅक्सीजन कन्ट्रैन्टर में आॅटोमैटिक आॅक्सीजन तैयार होती है और आॅक्सीजन की कमी भी नही आने देती। इस मौके पर कृषि उपज मण्डी समिति के चैयरमैन अमर सिंह मुण्डेवाला, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया, लाॅयन्स क्लब के अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंगला, राधेश्याम मुण्डावाला, सुरेन्द्र मुण्डेवाला, राजेश दादरी, कुलविन्द्र सिंह, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा मौजूद थे। फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष हिसारिया ने मुण्डेवाला परिवार की सराहना करते हुए कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर हनुमानगढ़ के अन्य दानदाता को भी प्रशासन व सरकार का सहयोग करने के लिये आगे बढ़ना चाहिए। जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने पुरूषोत्तम मुण्डेवाला का उक्त आॅक्सीजन कन्ट्रैन्टर के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here