18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए रोजाना शाम 7 बजे से खुलेगी साइट

0
555

पाली! जिले में 18 से 44 की आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आरसीएचओ डा.उजमा जबीन ने बताया कि जिले में कोरोना से बचाव के लिए जिले में एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। कोविड का टीका लगाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह है। कोविड वैक्सीनेशन के लिए युवा रजिस्ट्रेशन तो पहले करवा चुके है, मगर उन्हें साफ्टवेयर से अपाइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है। इसलिए कई युवाओं को घंटो तक अपोइंटमेंट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभागीय जानकारी के अनुसार अब 18 से 44 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद अपाॅइटमेंट के लिए कोविन एप्प पर अपॉइंटमेंट वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार शाम 7 बजे से मिल सकेगा, जिससे युवा वर्ग निर्धारित समय पर साफ्टवेयर से अपाइंटमेंट ले सकेंगे और निर्धारित और पास के टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर कोविड का टीका लगवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पाली जिले को आज 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हुई है। वैक्सीन की उपलब्धता के बाद ही कोविड वैक्सीन के लिए सेशन साइट आंवटित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here