जरूरतमंद परिवारो को वितरित की 8.20 लाख की सहायता राशि

0
504

चूरू। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने सोमवार को जरूरतमंद परिवारो के खातो में 8.20 लाख रूपये कि सहायता राशि का चैक जारी किया। उल्लेखनीय है कि चूरू नगरपरिषद क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिको, स्ट्रीट वैण्डर्स, अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक, निराश्रित, असहाय तथा जरूरतमंद परिवार जिन्हे सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग से कोई पेन्शन नहीं मिलती है को वितीय वर्ष 2021-22 में माह अप्र्रैल 2021 का प्रति परिवार एक हजार रूपये एक्सग्रेसिया सहायता राशि उपलब्ध करवायी गयी है जो सीधे संबंधित लाभार्थियो के बैक खातो में जमा करवा दी गयी है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने सोमवार को वैण्डर समिति के पदाधिकारियो के समक्ष चैक जारी कर यह राशि लाभार्थियो के खाते में भिजवा दी गयी है। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाकडाउन को देखते हुये अन्तिम व्यक्ति तक सरकार कि योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये के संकल्प के तहत यह सहायता राशि जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियो के खातो में सीधी जमा करवायी गयी है ताकि वक्त जरूरत यह पैसा उनके काम आ सके। उन्होने बताया कि चूरू नगरपरिषद क्षेत्र के आठ सौ बीस परिवारो के खातो में आठ लाख बीस हजार रूपये कि राशि भिजवायी गयी है। इस अवसर पर सचिव हेमन्त तंवर, एनयूएलएम के जिला परियोजन प्रबंधक अजय वर्मा, अजय सिंह शेखावत, दिलीप नैण, पार्षद बाबू खान, विनोद खटिक, समिति के सदस्य मुकेश सैनी एवं शुभकरण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here