चूरू। मदरसा मदीना तुलउलुम में शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीर सैयद अबरार हुसैन कादरी व सैयद गुलाम मुस्तफा साहब ने बताया की पैगम्बर -इस्लाम (स.अ.व.)के जन्म दिवस ईद मिलादू न्नबी पर वार्षिक जुलूस -ए- मौहम्मदी अहले सुन्नत -व-जमात की ओर से दिनांक 2 दिसम्बर शनिवार प्रातः 10 बजे मौहल्ला तेलियान से शहर ईमाम सैयद मौहम्मद अनवार नदिमुल कादरी शहर ईमाम की अगुवाई में प्राराम्भ होकर अपने निर्धारित मुख्य मार्गो से निकाला जायेगा। शान्ती व सद्भावना का प्रतिक जुलूस -ए- मौहम्मदी में शहर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि,सभी मदरसो के आलिमगण एवं बच्चे भाग लेगे। बैइक में अहले सुन्नत -व-जमात, संतारा सबिल पार्टी, ताज समाजिक संस्था,अल-शबाब,राजवंशी खान महासभा, युवा कायामखानी वेलफेयर सोसायटी ,सिरोहा फाउडेंशन, गौरी फाउडेंशन, हिमायुतुल इस्लाम, आॅल युवा मुस्लीम समाज फैजाने ख्वाजा,चेजारान युवा कमेटी , नौजवान कमैटी, डि.के. ईण्डियन, इस्लाम संबिल पार्टी,न्यू ईदगाह वेलफेयर सोसायटी,अल-फैजाने-रजा आदि सामाजिक संस्थाओं कं प्रतिनिधियो ने और गणमान्य लौगो ने भाग लिया व सभी संस्थाओ को अलग-अलग जिम्मेदारिया सौपी गई। बैठक का संचालन संयुक्त रूप से मौहम्मद अली पठान व नदिम सिरोहा ने किया।