आवासन आयुक्त हुए फेसबुक लाईव के माध्यम से आमजन से रूबरू

0
600

आवासन आयुक्त ने आमजन से जुड़ने के लिए की अभिनव पहल

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोडा शक्रवार को राजस्थान आवासन मंडल के आधिकारिक फेसबुक पर दोपहर 12 बजे लाइव रहे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान आवासन मंडल की योजनाओं, परियोजनाओं की जानकारी दी और आमजन के सवालों के जवाब दिए। उल्लेखनीय है कि मंडल के इतिहास में पहली बार आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने अभिनव पहल करते हुए सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से आमजन से रूबरू हुए।
श्री अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल आमजन के घर के सपने को साकार करने के काम को प्रतिबद्धता के साथ कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान आवासन मंडल से सम्बंधित उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही बहुत सारे लोगों ने मंडल की योजनाओं के सम्बंध में उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना, ई-ऑक्शन सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा चौपाटी, कोचिंग हब और सिटी पार्क सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आम लोगों में इस लाइव कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला। इस दौरान हजारों लोगों ने लाइव देखा और लगभग 500 लोगों ने सवाल पूछे। आयुक्त ने सभी यूजर्स को संतोषजनक जवाब दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here