चूरू पुलिस का लाइव म्यूजिकल सैशन
चूरू। चूरू पुलिस, फिल्मस्थान और सम्प्रीति संस्थान की ओर से बुधवार को ऑनलाइन अप्लग्ड लाइव म्यूजिकल सैशन में पॉप एंड रॉक स्टार सिंगर गजेंद्र वर्मा गेस्ट सैलिब्रिटी थे।हरियाणा में जन्मे व जयपुर में पले बड़े हुए गायक गजेंद्र वर्मा फेसबुक ऑनलाइन सैशन श्रंखला में जनता से रूबरू हुए।सिर पर कैप, हाथ में गिटार और हल्की बढ़ी हई दाढ़ी के साथ जैसे ही सिंगर गजेंद्र वर्मा स्क्रीन पर ऑनलाइन आए तो टीनएजर्स के मैसेज फ्लैश होने शुरू हो गए। वर्मा ने भी हर दिल अजीज भारतीय रॉकस्टार लकी अली तो गुनगुनाना शुरू किया तो स्क्रीन पर नज़रे जमाए बैठे यूथ ने अपने हाथों से दिलों को थामते हुए लक्की अली का जादुई गाना ‘शाम-सवेरे तेरी यादें आती हैं , ओ सनम’ सुना। गिटार पर थिरकती हुई उंगलियों और करिश्माई आवाज़ में गजेंद्र ने जैसे ही लक्की अली का गाना पूरा किया तो उनके अपने हिट वीडियो अलबम से गानों की फरमाइश होने लगी। गजेंद्र वर्मा ने सबसे हिट सॉग्स में से एक गीत एमटीनैस सुनाया, जिसके बोल थे तूने मेरे जाना/ कभी नहीं जाना/इश्क मेरा/ दर्द मेरा/ आशिक तेराइस गाने की खासियत थी कि वर्मा ने वेस्टर्न गायन शैली और भारतीय शैली को जोड़ते हुए फ्यूजन किया। जिसे ऑनस्क्रीन दर्शकों ने काफी पसंद किया। दूसरी ओर यूथ ने ब्रोकन हार्ट लवर्स के लिए गजेंद्र के गाये गीत इसमें तेरा घाटा/ मेरा कुछ नहीं जाता/ ज्यादा प्यार हो जाता/गाया। जिसे इमेजी भेज भेज कर दर्शकों ने पसंद किया। गजेंद्र वर्मा ने ऑनलाइन दर्शकोॉ से अपील करी कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करें । वर्मा ने चूरू जिला एसपी तेजस्विनी गौतम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ा।गौरतलब है कि अपने वीडियो एल्बम के जरिए देशभर में खासे लोकप्रिय गजेंद्र वर्मा ने बहुत से लोकप्रिय गीत गाए हैं और उनके वीडियो एल्बम यूट्यूब पर सबसे देखे जाने वाले वीडियोज में से एक हैं ।।
https://www.facebook.com/ChuruPolice/videos/2996485367098915/