चूरू । नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की अपील कोई भी भूखा नही सोये पर अब रोजाना भामाशाह आगे आ रहे है और सभापति द्वारा किये जा रहे नवाचारो पर जरूरतमंदो को लाभान्वित कर इस वैश्विक महामारी के समय में नगरपरिषद के सारथी के रूप में अपना योगदान दे रहे है। अब तक जहां भामाशाहो के सहयोग से नगरपरिषद के माध्यम से सभापति पायल सैनी द्वारा हर जरूरतमंद तक राशन के किट, सैनेटाईजर, मास्क, डैटोल साबुन, आमजन को लोकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर बनाये जाने को लेकर वितरित किये जा रहे विभिन्न प्रकार की सब्जियो के बीजो के किट वार्ड पार्षदो के माध्यम से बांटे जाने के बाद रमजान के इस पवित्र माह में आज रमजान के जुम्मे के अवसर पर शुक्रवार को शहर के चारो तरफ रहने वाले सैकडो झुग्गी झोपडियो में रहने वाले परिवारो के बच्चो को भामाशाह आशाराम आन्नद कुमार बालान के आर्थिक सहयोग से दूध की थैलियां वितरित कर अन्तिम पंक्ति मंे बैठे व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का काम किया है। शुक्रवार को सभापति पायल सैनी, आयुक्त द्वारका प्रसाद, वार्ड पार्षद सुशीला सुण्डा, सरोज सैनी, शाहरूक खान सहित पूरे लवाजमे के साथ अग्रसेन नगर की झुग्गी झोपडियो में, पेशनर भवन के पास, जयपुर रोड पुलिया के नीचे, औद्योगिक क्षेत्र वार्ड नम्बर 01 में, पंखा सर्किल पर रहने वाले गाडिया लुहारो में तथा नगपरिषद द्वारा संचालित आश्रय स्थल मंे रूके कश्मीरी श्रमिको को करीब 312 किलो दूध का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महामारी के संकट के बावजुद आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए नगरपरिषद द्वारा सेवा भावना के साथ जरूरतमंद की मदद की जा रही है।