बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में नहीं हो किसी प्रकार की लापरवाही

0
352

चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा किसी भी परीक्षार्थी के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण परीक्षा होती है, इसलिए आगामी दिनों में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। बोर्ड परीक्षाओं की एक विश्वसनीयता एवं साख है, जिसे बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।
जिला कलक्टर गुरुवार को अपने कक्ष में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, संग्रहण, वितरण, उत्तर पुस्तिका संग्रहण, होमगार्ड नियुक्ति, उड़नदस्तों का गठन, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
डीईओ संपत राम बारूपाल ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए 227 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिले में दो जगह उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिले में तीन उड़नदस्तों का गठन किया जाएगा। हर उड़नदस्ते में एक पुलिसकर्मी भी रहेगा। जिले के 28 गैर राजकीय विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों तथा अन्य दूर-दराज के केंद्रों में एक-एक माइक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में कोई भी केंद्र संवेदनशील या अति संवेदशनील के तौर पर चिन्हित नहीं किया गया है।
बैठक में समसा एडीपीसी संतोष महर्षि, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकरी सांवर मल गहनोलिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here