पिता की स्मृति को अक्षुण्ण रखने के लिए बेटी का संकल्प

0
1610

चूरू के सत्यनारायण स्वामी की स्मृति में बेटी शिल्पा ने गायों के लिए भेंट किया हाईस्पीड कूलर

चूरू। किसी व्यक्ति के इस दुनिया से जाने के बाद जहां अक्सर उसके बेटे भी संपत्ति का बंटवारा कर उसे भूल जाते हैं, वहीं एक बेटी ने अपने पिता की स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए एक संकल्प ले रखा है। चूरू की इस बेटी द्वारा समय-समय पर कभी रक्तदान शिविर तो कभी गरीब, असहाय बच्चों के लिए स्वेटर-किताब वितरण जैसे कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में, अपने पिता स्व. सत्यनारायण स्वामी की स्मृति में उनकी इस बेटी शिल्पा ने मंगलवार को स्थानीय हनुमानगढ़ी गौशाला में एक बड़ा हाईस्पीड कूलर गायों की सुविधा के लिए भेंट किया। इस दौरान गायों को उनकी ओर से करीब एक क्विंटल तरबूज भी खिलाए गए। शिल्पा ने बताया कि पिता के निधन के बाद जब मां शांति देवी इस बात से व्यथित हुई कि उनके कोई बेटा ही नहीं है तो पिता की स्मृतियों को जिंदा रखने के लिए कौन काम करेगा, इस पर स्वयं उसने संकल्प लिया कि किसी भी तरह से मां को यह अहसास नहीं होने देना है कि पुत्रा के नहीं होने के कारण किसी प्रकार की कोई कसर रह गई है। इसलिए पिता की प्रत्येक पुण्य तिथि पर एवं अन्य अवसरों पर कोई न कोई दान, पुण्य या असहायों की मदद का कार्य किया जाता है। उसने बताया कि पिता की स्मृति में यह पुण्य कार्य करके उसे बड़ा सुकून मिलता है। वह जब अपनी मां के चेहरे पर इन कामों से तसल्ली के भाव देखती है, उससे भी उसे बड़ा संतोष होता है।
इस दौरान हनुमानगढ़ी गौशाला प्रबंधन की ओर से शिल्पा का आभार जताया गया। शिल्पा के साथ-साथ हर्षिता, निकिता, आंचल, प्रमोद, राहुल, अविनाश, अरविंद, दीपक आदि ने भी इस दौरान सहयोगी भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here