चूरू का आंचल मदर मिल्क बैंक एक बार फिर प्रदेश के टॉप फाईव में शामिल

0
1341

चूरू। राजकीय डीबी जनरल अस्पताल स्थित आंचल मदर मिल्क बैंक एक बार फिर पदेश के श्रेष्ठ मदर मिल्क बैंक की सूची में श्रेष्ठ रहा है। पिछले दिनों ही दूध की अधिक आवक के चलते अजमेर के मदर मिल्क भंडारण एवं वितरण केन्द्र को चूरू से एक हजार यूनिट मदर मिल्क भिजवाया गया। जानकारी देते हुए आंचल मदर मिल्क बैंक चूरू की मैनेजर रेणु चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार अजमेर के भंडारण व वितरण केन्द्र को चूरू से दो बार एक—एक हजार यूनिट मदर मिल्क भिजवाया जा चुका है। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. जे.एन.खत्री, मदर मिल्क बैंक चूरू के प्रभारी डॉ. इकराम हुसैन, कार्यालय अधीक्षक इन्द्राज दुगावा, मदर मिल्क बैंक चूरू की मैनेजर रेणु चौधरी, बबीता चौधरी, प्रेम कंवर, सोसम्मा केयू, सरोज मांझु, कुसुम आर्य, राधा देवी व सुमित्रा मौजूद थी। आपको बता दे कि राज्य में मदर मिल्क बैंक कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रदेशभर से उत्कृष्ट एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करे वाले 14 सदस्यों की मॉनिटरिंग कमैटी गठित की गई है जिसमें चूरू से तीन कार्मिक आंचल मदर मिल्क बैंक की मैनेजर रेणु चौधरी, सहित बबीता चौधरी व प्रेम कंवर का चयन किया गया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here