कांग्रेस आमजन के बारे में सोचने वाली पार्टी — हमीदा बेगम

0
1403

चूरू। ग्राम महरावणसर में कांग्रेस के शक्ति अभियान के प्रचार प्रसार ओर लोगो को जोड़ने के लिए कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री हमीदा बेगम ने उपस्तिथ ग्रामीणों से आह्वान किया कि आमजन की सोचने वाली एक मात्र पार्टी कांग्रेस ही है। ये सरकार जन विरोधी है किसान व्यापारी कर्मचारी त्रस्त है । केंद्र और राज्य सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा कर रहे है जिसमे भीड़ जुटाने के लिए सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है ओर लाभार्थियी को डरा धमका कर प्रशाशन की देख रेख में सभा स्थल तक पहुचने की की जिम्मेदारियां तय की गई, इससे ये साबित हो रहा है कि जनता की गाढ़ी कमाई का नाजायज दुरुपयोग कर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, आईटी सेल के रफीक चौहान जमील चौहान, विकास मील, हेमन्त सिहाग, गोपीराम ढुकिया, रामूराम सहारण, ओम जांगिड़, मांगुराम सहारण , सहित अनेक ग्रामीण पुरुष महिलाये उपस्तिथ थे। इस अभियान के तहत पूर्व मंत्री ने गांव असलखेड़ी, खण्डवा,में भी ग्रामीणों से शक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here