चूरू। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों जोरों पर है। 21 जून को राजकीय बागला स्कूल खेल मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देने के लिए मंगलवार प्रात: प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में प्रशासन की ओर से रामरतन सौकरिया अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अधिकारी (कार्यक्रम) आयुर्वेद विभाग की और से प्रतिनिधि थे। डॉ. मनोज शर्मा योगाचार्य ने प्रभात फेरी की व्यवस्था करवाई अतिः मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रभात फेरी विराम पर उपस्थितजनो को अधिकाधिक संख्या में यो दिवस हेतु संदेश दिया। जिला नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आज ब्लाक चूरू के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नोडल अधिकारियो की ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया था। ट्रेनिंग में ब्लाक नोडल अधिकारी संजय तंवर ने प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण दिया व विस्तार से कार्यक्रम कियान्वयन हेतु बताया। इस अवसर डॉ. भालेन्दु धामाई, डॉ. राधेश्याम शर्मा, कार्यालय के वरिष्ठ सहायक योगेन्द्र शर्मा, आशीष सेन, हीरालाल शर्मा व स.शिवानन्द शर्मा क.स. उपस्थित रहे।