चूरू। जिला मुख्यालय जयपुर रोड पर झुंझुनूं जाते हुवे प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रदेश सहप्रभारी काजी निजामुदीन का पूर्व मंत्री हमीदा बेगम, पूर्व मंत्री अश्क अली टाक, पूर्व प्रभारी मंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर ने सूत की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर रियाजत खान, राधेश्याम चोटियां, विधानसभा कॉर्टिनेटर जमील चैहान, मुश्ताक खान, विकास मील, रफीक चैहान, आबिद अली परिहार, विकास बेनीवाल, सद्दाम हुसैन, मुंशी खान, किशोर धांधू सहित अनेक पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने माला पहनाकर स्वागत किया ।