6 जून को पायलट का गाँवों में स्वागत का निर्णय

0
1477

देहात कांग्रेस की बैठक में लिया निर्णय

चूरू। काँग्रेस नेताओं ने स्थानीय विष्वकर्मा मन्दिर में बैठक कर चूरू विधानसभा क्षेत्र के प्रवेष से लेकर आधा दर्जन गाँवों में भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया। बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष रामनिवास सारण एवं निवर्तमान अध्यक्ष ताराचन्द बुडानिया का पूर्व मन्त्री हमीदा बेगम, काँग्रेस नेता रियाजत अली खान, हुसैन सैयद, मुष्ताक खान, जंगषेर खान, आरिफ खान ने साफा बाँध षाॅल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मन्त्री हमीदा बेगम ने कहा कि मेरा बुथ मेरा गौरव कार्यक्रम पार्टी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे सफल बनाने के लिए जुट जाएं बेगम ने स्वागत कार्यक्रम को अभूतपुर्व बनाने के लिए दिषा निर्देष दिये। काँग्रेस नेता हुसैन सैयद ने कहा कि काजी निजामुदीन एवं सचिन पायलट का ग्रामीण क्षेत्र में जबरदस्त स्वागत से उन्हंे ग्रामीण व षहरी क्षेत्रों में भाजपा से त्रस्त जनता की भावना का पता चलेगा। काँगेस के विभिन्न पदों पर रहे वरिश्ठ काँगेस नेता रियाजत अली खान ने कहा कि गाँव की चैपाल से ही देष व प्रदेष की सता का निर्माण होता है चूरू की प्रदेष की सता में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए काँग्रेस के कार्यकर्ता कमर कस लें। युवा नेता मुष्ताक खान ने कहा कि देहात काँग्रेस की बैठक में इस लू में इतनी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया एवं पायलट व काजी के स्वागत के लिए युवाओं का आहवान किया। बैठक को जंगषेर खां, राधेष्याम चोटिया, चिमनाराम कालेर, अरविन्द बाघ, राजेन्द्र कल्ला, ताराचन्द बुडानिया, अध्यक्ष रामनिवास सारण ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन महावीर नेहरा ने किया बैठक में चेतराम सारण, नानुराम पुनिया, रामेसर -सजयाका, सुभाश चाहर, सुभाश मेघवाल, लिखमाराम नाई, नबाब खां, ताराचन्द मेघवाल, बजरंग लाल प्रजापत, ओम सिंह चैहान, बरकत खां, गोपीराम -सजयुकिया, लाभचन्द भांबु, धनाराम सोहु, सलाराम हुडा, श्रीराम प्रजापत, प्रभुराम ऐचरा, प्रेम षर्मा, बषीर खां, चुन्नी सिंह भाटी, रामकुमार मेघवाल, बच्चन सिंह, सुभाश गुर्जर, जयसिंह गेट, केसर देव गुरी, देवकरण जांगिड़, वेदप्रकाष मुहाल, रामवतार सारण, सुनिल दईया, अंजनी षर्मा, महेष सजयुकिया, ओमप्रकाष मेघवाल, जमील चैहान, विकाष बुडानिया, महेन्द्र सिहाग, रफीक चैहान, हेमन्त सिहाग, सराकत अली, अहसान खां, विकाष मील, राजकुमार नाई, मोतीलाल बाकोलिया, रामेष्वर भाम्बु, भागुराम ख्यालिया, मातुराम, यासीन खां, सदाम हुसैन, भंवरलाल रूयल आदि उपसिथत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here