सभापति पायल सैनी ने वार्ड 26 में किया नलकूप का उदघाटन

0
624

चूरू। चूरू में पड रही भीषण गर्मी में भी जहां लोगो को नहर की सफाई का कार्य चलने के कारण पेयजल की किल्लत का सामना करना पड रहा है वहीं राज्य सरकार से स्वीकृत जलदाय विभाग के अधीन वार्ड नम्बर 26 में कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया और वार्ड पार्षद मदिना बानो के प्रयासो से स्वीकृत नलकूप का शुभारंभ गुरूवार को शहर की प्रथम नागरिक, नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने करते हुये इसे वार्ड वासियो के लिये समर्पित किया। इस दौरान उन्होने कहा कि हांलाकि प्रदेश में कोरोनाकाल चल रहा है और विकास के कार्य प्रभावित भी हो रहे है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्पष्ट निर्देश है कि पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओ के लिये आम आदमी को परेशान नहीं होना पडे इसलिये इन कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। उन्होने आशा व्यक्त की की इस नलकूप के शुरू हो जाने से वार्डवासियो को गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी के लिये दर-दर भटकना नहीं पडेगा। इस अवसर पर पार्षद ईस्माईल भाटी, संजय भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता नौमान सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here