खूब जमी स्वच्छता की चौपाल’

0
890

चूरू। कड़कड़ाती ठंड में जब व्यापारी,दुकानदार अपनी दुकानो को मंगल करके अपने घरो की तरफ जा रहे थे तो उसी समय गढ़ चौराहा स्वच्छता की चौपाल का साक्षी बना । हमारा चूरू शहर किस प्रकार स्वच्छ बने विषय को लेकर मंत्री राजेंद्र राठौड़ खुद व्यापार जगत के लोगो से मिले मंत्री ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता अभियान का आगाज किया था।
उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर, अपने गाँव, अपनी गली को स्वच्छ रखना है। मंत्री ने नेचर पार्क के सदुपयोग की भी बात कही। चौपाल का संचालन करते हुए कपडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील भाऊवाला ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा कपड़े की दुकानो पर डस्टबिन रखवाये गये है जिससे प्रेरित होकर प्रदीप सरावगी ने 100 डस्टबिन भी शहर के व्यापारियो को निशुल्क वितरित करने की बात की। चौपाल मे सभापती विजय शर्मा ने स्वच्छता एप की जानकारी दी व आयुक्त बी एल सोनी ने एप पर आइ शिकायत का 24 घण्टे मे समाधान का भरोसा दिया। रमाकान्त अग्रवाल सुरेश बजाज अनिल कानखेडिया मोहनलाल भावसिहका बजरगं लाल बाजोरिया कमल नन्दवाणी विमल सोनी पारस जैन दैवेश सफङ रामवतार लोहिया बजरगं महणसरिया विनोद बागला अशोक खेमका सहित व्यापारी मौजुद रहे। भाऊवाला ने कहा की यह शहर हमारा है शहर से ही हमारी पहचान होती अतः स्वच्छता की दौङ मे हम पीछे ना रह जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here