जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वि​तरित

0
771

चूरू। रा.उ.प्रा.वि अनिवार्य नं.1 सरदारशहर वार्ड न. 5 में शहर के प्रख्यात भामाशाह व समाजसेवी रावतमल, मुरलीधर विनय कुमार सैनी परिवार की तरफ से स्वेटर वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में मुरलीधर सैनी, श्रीमती मोनिका सैनी, श्रीमती डिम्पल सैनी, व मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक गुलाबचन्द मीण उपस्थित हुये। कार्यक्रम में मीणा ने अपील की ऐसे अभावग्रस्त व कमजोर तबके के बालको को विशेष ध्यान में रखकर प्रयास किये जाये जो समाज के कमजोर वर्गो से आतें है। अतः सरकार व प्रबुद्ध नागरिक अगर मलिकर प्रयास करे तो इनको नयी दिशा दी जा सकती है। श्रमती मोनिका सैनी ने बच्चो को खुब मेहनत करने की प्रेरणा दी जिससे वे जीवन में आगे बढ सकें। कार्यक्रम में युवा नेता पिटुं नाई, मनोज नाई, विकास सैन, वार्ड अध्यक्ष मनोज कुमार स्वामी आदि उपस्थित थे। स्वेटर प्राप्त कर बच्चो के चेहरे खुशी से प्रफुल्लित नजर आये। प्रधाध्यापक शंकरलाल ने भामाशाहा परिवार व मीणा का बच्चो के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here