प्रयास संस्थान का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह आज

0
793

उदयपुर के डाॅ देव कोठारी, जयपुर के नंद भारद्वाज, बीकानेर की आनंद कौर व्यास एवं उदयपुर की रीना मेनारिया होंगी सम्मानित

चूरू़। प्रयास संस्थान की ओर से राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह का आयोजन शनिवार शाम 3.30 बजे सूचना केंद्र में किया जाएगा। पूर्व मंत्राी अश्क अली टाक के मुख्य आतिथ्य व जोधपुर के साहित्यकार मीठेश निर्मोही की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में राजस्थानी के चार साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण व सचिव कमल शर्मा ने बताया कि समारोह में उदयपुर के साहित्यकार डाॅ देव कोठारी को इक्यावन हजार रुपए का कन्हैयालाल पारख राजस्थानी साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही जयपुर के साहित्यकार नंद भारद्वाज को उनकी कथा पुस्तक ‘बदळती सरगम’ के लिए बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार तथा बीकानेर की आनंद कौर व्यास को उपन्यास ‘मून रा चितराम’ के लिए सावित्राी चैधरी खूमसिंह साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। दोनों को पुरस्कार स्वरूप ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। समारोह में उदयुपर की युवा साहित्यकार रीना मेनारिया को उनके उपन्यास ‘पोतीवाड़’ के लिए इक्यावन सौ रुपए राशि का दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here