चूरू । रमसा कार्यालय में स्कूल लीडरशिप डवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे चूरू जिले के 42 प्रधानाचार्य उपस्थिति हुए है। कार्यक्रम में रमसा एडीपीसी गोविन्द सिंह राठौड ने संम्भागियों से सरकार की विभिन्न योजनाओ पर चर्चा की व आईसीटी लैब से वंचित आदर्श विद्यालय को भी लैब किस प्रकार स्थापित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सेनेटरी नेपकिन मशीन सभी विद्यालयों में लगाई जाये। कमरों के निर्माण कार्य की राशि का प्रयोग केसे किया जाए, शाला दर्पण को संस्था प्रधान स्वंय उपयोग में ले व उसे अपडेट रखे आदि जानकारी दी गई। इसी क्रम में उपनिदेशक महोदय डा.महेन्द्र सिंह चैधरी ने पैन कार्ड व 80 जी पर विस्तार से चर्चा की व इसे अतिआवश्यक बताया तथा सभी को 30 नवबंर तक ई-मित्र व सीए से मिलकर बनवाने पर बल दिया। इन्होने सभी को आने वाले अगले तीन माह में छात्र छात्राओं को अध्यापन किस प्रकार करवाये व कक्षा निरीक्षण व शिक्षण में कैसे सुधार करे की जानकारी देते हुए विद्यालयों का परीक्षा परिणाम उच्च नही अपितु गुणात्मक सुधार भी हो। इसी क्रम में डीएसएफ शरीफ अन्सारी ने फीड बैक सर्टिफिकेशन में आ रही समस्या पर चर्चा की और फीडबैक सर्टिफिकेशन को विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण श्री सज्जन सिंह व प्रकाश चन्द्र वर्मा नें दिया जिससे इनसे एसएलडीपी पर चर्चा की व पिछले 6 सप्ताह में आपके विद्यालय में आपने कोन से कार्य किये जो विद्यालय विकास में सहायक थे चर्चा के द्वारा सदन को आपस में बताये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चन्द्र वर्मा ने किया। रमसा कार्यक्रम अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया।