युवा प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

0
715

प्रतापगढ़। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से प्रायोजित एवं राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जेआर गल्र्स काॅलेज में आयोजित जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सीईओ डाॅ वीसी गर्ग ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस मौके पर सीईओ डाॅ गर्ग ने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा और वे इसके आधार पर अपने भविष्य की दिशा तय कर सकते हैं। उन्होंने आरएसएलडीसी की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि नौकरियों में सीमित अवसरों को देखते हुए निगम के प्रशिक्षण युवाओं के स्वरोजगार की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना है कि हर युवा किसी न किसी कौशल में दक्ष हो ताकि उसे रोजगार के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान जनजाति परियोजना अधिकारी सुमन मीणा, पीएमओ डाॅ ओपी दायमा, टीएडी के डिप्टी डीईओ भैरूलाल मीणा, जिला सलाहकार रेणू त्रिपाठी, संजय बैंसला, एम.आई.एस. हैड आर.बी.के.एस. मनुज गौड़, प्राचार्य अवधेश कुमार, सेन्टर मैनेजर हरीश पाटीदार, ट्रेनर मनोज, धनराज, प्रोग्राम संयोजक रतनेश शर्मा एवं शिवनारायण, संचालक उमराव सिंह राठौड, पंकज़ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here