इंदिरा रसोई योजना का जरूरतमंदो को मिलेगा लाभ- सभापति पायल सैनी

0
668

चूरू। शहरी सरकार की मुखिया और नगरपरिषद चूरू की चैयरपर्सन पायल सैनी ने प्रदेष के जननायक मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा आगामी 20 अगस्त से प्रदेषभर के 213 निकायो में शुरू की जा रही इंदिरा रसोई योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इसका लाभ जरूरतमंदो लोगो को मिलेगा और प्रदेष के विकास में यह योजना कारगर साबित होगी। उन्होने कहा कि प्रदेष की गहलोत सरकार पीडित और जरूरतमंद लोगो के लिये यह योजना लागू करने जा रही है जिससे जरूरतमंदो को मात्र आठ रूपये में शुद्ध पोष्टिक भोजन मिल सकेगा। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को जन सेवा की भावना तथा जनभागीदारी के साथ लागू किया जायेगा और यह योजना पूरे देष में एक उदाहरण साबित होगी। सभापति पायल सैनी ने बताया कि प्रति वर्ष करीब सौ करोड रूपये खर्च होने वाली इस योजना के अनुसार भोजन में प्रति थाली सौ ग्राम दाल, सौ ग्राम सब्जी, दो सौ पचास ग्राम चपाती एवं आचार का मैन्यु निर्धारित किया जा रहा है। जो जरूरतमंदो के लिये स्वास्थ्यवर्धक रहेगा। उन्होने बताया कि योजना के संचालन के लिये सेवाभावी संस्थाओ और स्वयं सेवी संगठनो की भागीदारी सुनिष्चित किये जाने के प्रयास किये जायेगे साथ ही उपयुक्त स्थान का चयन भी किये जाने की कार्यवाही के निर्देष दिये जा रहे है। इसी के साथ ही उन्होने रक्षाबंधन के पर्व पर राज्य सरकार द्वारा रोडवेज की बसो में महिलाओ को निःषुल्क यात्रा का तोहफा दिया जाने की घोषणा का भी पुरजोर शब्दो में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here