जो गाय की बात करेगा वो देश पर राज करेगा — मुंडेल

0
11

गुढ़ागौड़जी । रघुनाथपुरा की शिव गौशाला में आयोजित भजन कार्यक्रम एवं भामाशाह सम्मान समारोह में गौ भक्तों को संबोधित करते हुए कामधेनु सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ओम मुंडेल ने कहा कि जो गाय की बात करेगा वो देश पर राज करेगा। इस बात से गौ भक्त बहुत खुश हुए और गौमाता के लिए बढ़ चढ़ कर दान पुण्य की होड़ में एक दूसरे से आगे आने लगे। शिव गौशाला में आयोजित कार्यक्रम बामलास धाम महंत लक्ष्मण दास महाराज और योग श्री नाथ कोट बांध के सानिध्य में शुरू हुआ। कार्यक्रम में पधारे अन्य संतों का भी सम्मान किया। डॉ. ओम मुंडेल ने भजनों को प्रस्तुति दी तो सारा पांडाल झूम उठा। इसके बाद भामाशाह सम्मान किया गया। कार्यक्रम में काफी नए भामाशाह भी आगे आए। भगाराम रेपस्वाल ने दो लाख रुपए, भोड़की निवासी शिवनाथ सिंह ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए, जिप सदस्य सतपाल मावलिया ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए, महालक्ष्मी ज्वैलर्स के संचालक जयसिंह मांठ ने एक लाख रुपए, झंडू बराला निवासी टोडी ने एक लाख रुपए, बराला ज्वैलर्स के संचालक मंदीप बराला ने 61 हजार रुपए, गौभक्त राजू जाखल ने 51 हजार रुपए, वीर तेजाजी मंदिर धोलाखेड़ा ने 51 हजार रुपए, भींवाराम रेपस्वाल ने 51 हजार रुपए, कोलसिया निवासी धर्मेंद्र खदेड़ ने 51 हजार रुपए, गुढ़ा पब्लिक स्कूल संचालक संपत बेनीवाल ने 41 हजार रुपए और एक आटा चक्की, टैगोर स्कूल संचालक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने 31 हजार रुपए, संस्कार स्कूल संचालक प्रहलाद बांगड़वा ने 31 हजार रुपए, विद्या हब संचालक आशीष सोहू ने 31 हजार का गौदान किया। इसके अलावा सुभाष नटवाडिया ने एक ऐसी, धर्मेंद्र खदेड़ ने एक टैंकर, संजय नेहरा ने एक कुट्टी मशीन, हजारी लाल गुर्जर गोल्याना और चंपालाल रेपस्वाल मंडावरा, संजय रेपस्वाल ने दो बैटरी एक इन्वर्टर और एक फ्रिज, संजय रेपस्वाल और वीरेंद्र रेपस्वाल ने एक बड़ी कड़ाही और गौ सवामनी, मामराज सोहु ने कार्यक्रम में छह हजार पानी की बोतल दी। श्री राम मावलिया और रामचंद्र मावलिया ने एक आरओ मशीन और फूलाराम मावलिया ने गौशाला में गाय की मूर्ति लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान स्व. बनवारीलाल रेपस्वाल की याद में बने एक कमरे का भी उद्घाटन हुआ। इस मौके पर काफी लोग मौजूद थे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here