झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
माननीय न्यायालय से स्टे मिलने पर एडवोकेट उम्मेद सिंह महला डूमरा ने पुनः किया निवर्तमान पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पद पर कार्यग्रहण किया। ध्यान रहे तीन अगस्त 2025 को एपीओ किए जाने के उपरांत महला ने न्यायालय का रुख किया था। जिसके बाद माननीय न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने उपरांत महला को यथास्थान पर कार्यग्रहण करने का आदेश दिया था। महला ने कार्यालय स्टाफ़ के साथियों की उपस्थिति में कार्यग्रहण कर लिया। राज्य सरकार और शिक्षा विभागीय एसओपी के अनुसार झालावाड़ स्कूल की दुखान्तिक के कारण बिना किसी स्वागत की औपचारिकता कार्यग्रहण किया। उच्च योग्यताधारी महला ने आज तक कभी भी टीए और डीए नहीं लिया, ना ही कभी सरकारी गाड़ी का उपयोग किया, ना कभी शनिवार की छुट्टी ली और ना ही कभी मेडिक्लेम लिया। महला विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिसर्चर रहे हैं और अब भी रिसर्च कर रहे हैं। सामान्य वेशभूषा में रहने के कारण बहुत बार स्कूल निरीक्षण में परिचय पत्र दिखाने पर भी स्कूलों में विपरीत परिस्थितियां हो जाती हैं। महला प्रसिद्ध उद्घोषक भी हैं।