पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आयोजित होंगे शिविर

0
47

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में थ्री फेस विद्युत लाइन के अलावा ग्रामीण क्षेत्र जहां पर सिंगल फेस विद्युत ट्रांसफर से लाइन स्थित है वहां पर भी उपभोक्ताओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर राजस्थान की क्षमता के अनुसार पीएम सूर्य ग्रहण बिजली योजना के तहत एक किलो वाट से अधिक क्षमता के कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। इस संबंध में 19 अगस्त को जिले में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत झुंझुनूं के जेके मोदी, चुड़ैला, गुढ़ा, भोड़की, काजड़ा, अरड़ावता, परसरामपुरा, सैंसवास, डूमरा व शिमला में शिविर आयोजित होंगे। इससे पहले सोमवार को झुंझुनूं, डूलानिया, ओजटू, चनाना, कारी व बुहाना में आयोजित शिविर में 160 उपभोक्ताओं को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here