आमजन को मिले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का समुचित लाभ — अभिषेक सुराणा

0
181

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के सुजानगढ़ में राजकीय सूरजमल बगड़िया उप जिला अस्पताल व बस स्टैण्ड का किया निरीक्षण, प्रोजेक्ट कार्यों की ली जानकारी, फोरलेन हाईवे को लेकर ग्रामीणों से की समझाइश, आरओबी के निर्माण को लेकर अतिक्रमण का लिया जायजा, एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा सहित अधिकारी रहे मौजूद

सुजानगढ़। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा शुक्रवार को जिले के सुजानगढ़ उपखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलक्टर सुराणा ने सुजानगढ़ में राजकीय सूरजमल बगड़िया उप जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया एवं छापर रोड़ पर प्रस्तावित अंडरब्रिज को लेकर अतिक्रमण का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने एनएच-58 फोरलेन निर्माण को लेकर नामां गांव के किसानों से समझाइश की। इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा सहित अधिकारी भी उनके साथ रहे। जिला कलक्टर ने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुरूप आमजन को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं का समुचित लाभ मिले तथा अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के लिए चिकित्सा सेवाओं की समुचित उपलब्धता हो। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण फैलने वाली बीमारियों के बारे में आमजन को पर्याप्त जागरूक किया जाए तथा दवा, जांच आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अस्पताल परिसर में आने वाले प्रत्येक मरीज को समुचित उपचार एवं दवाएं मिलें।अस्पताल में पहली मंजिल पर इमरजेंसी संचालन होने के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र इमरजेंसी वार्ड को भूतल पर शिफ्ट किया जाए ताकि आपातकालीन सेवाएं बेहतर हों और मरीजों को आपात सेवाएं समुचित ढंग से मिल सकें। इसके लिए भूतल पर संचालित ओपीडी को पहली मंजिल पर शिफ्ट किया जा सकता है।इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण केंद्र, लैबोरेट्री, सफाई व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा समस्त सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पीएमओ डॉ पुरूषोत्तम कड़वा ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

किसानों से की समझाइश

इससे पूर्व जिला कलक्टर सुराणा ने सुजानगढ़ एसडीएम कार्यालय में एनएच -58 पर फोरलेन निर्माण को लेकर नामां गांव के किसानों व एनएचएआई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समझाइश की तथा ग्रामीणों को निर्माण के लिए राजी किया। जिला कलक्टर ने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

तिरपाल के भंडार व बस स्टैण्ड का किया अवलोकन, ओवरब्रिज को लेकर अतिक्रमण का लिया जायजा

जिला कलक्टर सुराणा ने इसके बाद सुजानगढ़ मुख्यालय पर ही तिरपाल निर्माण इकाइयों के भंडार का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक इकाइयों का उन्नयन आवश्यक है। अंचल के लोगों को संभावनाएं देखते हुए औद्योगिक प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया जाए।इसी क्रम में सालासर रोड़ पर बनाए गए एवं काम में नहीं आ रहे बस स्टैण्ड का अवलोकन कर सुराणा ने कहा कि यथाशीघ्र बस स्टैण्ड को सुचारू संचालित किया जाए ताकि आमजन को सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने एडीएम से कहा कि आरटीओ, डिपो मैनेजर व पुलिस विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड का सुचारू संचालन करवाएं।इसके बाद जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ से छापर रोड पर रेल्वे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर मौका देखा तथा अतिक्रमण को लेकर निर्देश दिए।इस दौरान सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार राजू देवी सहित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here