पुष्प विक्रेताओं ने किया सहारण का अभिनंदन

0
635

चूरू। स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित पुष्प विक्रेताओ ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण का स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सहारण का रसगुल्लों से तोलकर अभिन्नदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरलाल सहारण ने कहा कि भाजपा सभी का विकास करने वाली पार्टी है और इस पार्टी का मूल उद्देश्य आमजन की सेवा करना है। इस अवसर पर पुष्प विक्रेताओं ने हरलाल सहारण को पंचरंगी माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बजरंग सिंह राठौड़, रणवीर कस्वां, शिशराम बेनीवाल, नंदलाल सैनी, दीनदयाल सैनी, कमल भाटी, रूपेश भाटी, कैलाश सैनी, हबीब खां, विनोद गढ़वाल, मंगतूराम सैनी, विनोद जोशी, आन्नद सैनी, जाकीर जुगल,गौरव, राजकुमार पंवार, सोनू सेनी, भादर सैनी, करणी सिंह, मुबारिक खान, आसीफ खांन, बनवारी लाल शर्मा, कमल सेनी, खुर्शीद गोरी, विनोद गिवारिया, ताराचंद सैनी, मनोज सैनी, नेमीचन्द सैनी, जुगल सैनी, दिनेश सेन, छोटू सैनी, संजय सैनी, ताराचन्द कालेर, सत्यपाल शर्मा, नबी, लाला इस्माइल खान, शौकत खान, बाबूलाल बुडानिया, लाल मोहम्मद, नरेन्द्र बागड़ी , अजरूद्दीन मणियार, फारूक सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here