गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान

0
563

चूरू। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले में 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश एवं पुनर्स्थापना हेतु शुरू हुए विशेष अभियान खुशी- VI को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानंद की अध्यक्षता में पुलिस लाईन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवानंद ने कहा कि अति. महानिदेशक( पुलिस) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राज्य में 01 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान ऑपरेशन खुशी- VI चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश कर परिजनों से मिलवाना है। अभियान में पुलिस के साथ समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, सीडब्ल्यू सी. चाईल्ड हैल्प लाईन एन.जी.ओ. समस्त बाल कल्याण अधिकारी सभी आपस में मिलकर जिले में स्थित शेल्टर होम, पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम, गुरुकुल आश्रम अनाथालय व सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में निवास करने वाले बच्चों में लावारिस बच्चा पाए जाने पर उसके सम्पूर्ण डाटा http://trackthemissingchild.gov.in पर अपलोड कर सी.डब्ल्यू.सी के समक्ष पेश कर संबंधित विभाग की सहायता से पुनर्वास करवाया जायेगा।उन्होंने सभी बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के सहयोग से बच्चों में मादक पदार्थ के सेवन व अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध‘‘ के लिये संयुक्त कार्य योजना प्रारम्भ की गई है। इसलिए बाल कल्याण अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में विद्यालयों से 100 मीटर की दूरी पर बीड़ी, सिगरेट, गुटका बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करें तथा नाबालिग बच्चों से नशीले पदाथोर्ं की तस्करी व नशीले पदाथोर्ं का सेवन करवाने वालों के विरूद्ध जेजे एक्ट की धारा 77 व 78 के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने उपस्थित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि अभियान खुशी-टप् में गुमशुदा नाबालिग बालकों की तलाश कर पुनर्वास की व्यवस्था कर उनके माता-पिता से मिलवाया जाकर अभियान को सफल बनाएं। जिला पुलिस अधीक्षक अभियान में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रमोद सिंह शेखावत, बाल कल्याण इकाई सदस्य हरफूल सिंह पचार, पुलिस विभाग के एसआई सुभाषचन्द्र, आरपीएफ से सहायक उप निरीक्षक राजेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक छगनलाल, डॉ भागीरथ मेघवाल, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी मनीष कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हैल्प लाईन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि एवं समस्त थानों से बाल कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here