राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए कर रही अभूतपूर्व काम- जाड़ावत

0
246

चूरू। राजस्थान धरोहर सरंक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम कर रही है और प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए जोरदार काम किया जा रहा है। जाड़ावत रविवार को मंडेलिया हाउस स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के नेतृत्व में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा जाड़ावत का साफ़ा व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जाड़ावत ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बार जो बजट दिया है, वह पूरे देश के सराहा जा रहा है। बजट में की गई घोषणाओं को दूसरे राज्य फॉलो कर रहे हैं। हमें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद, पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए। पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने जाड़ावत का सम्मान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट से हर आदमी खुश है और विपक्ष के पास आलोचना करने के लिए कुछ नहीं रह गया है और विपक्ष के नेता थोथी और आधारहीन बातें कर रहे हैं। इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष अबारार खान, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, बीसुका पूर्व उपाध्यक्ष आशाराम सैनी, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, आदूराम न्यौल, नारायण बालाण, किशनाराम बाबल, बाबूमंत्री, युसुफ खां, अजीज खां, ईस्माईल भाटी, अली मोहम्मद भाटी, तोफिक खान, तारिख नागौरी, अनिस खान, सलीम गौरी, रामचंद्र सुन्डा, शकुर शेख, खालिद कुरेशी, रामेश्वर नायक, शिवकुमार शर्मा, आरिफ रिसालदार, लिलाधर चुलेट नानकराम डूडी, महबूब कुरेशी सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सददाम हुसैन चेजारा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here