श्रीगंगानगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती रुकमणी रियार ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाल लिया।जिला कलक्टर ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों और लोगों से मुलाकात के दौरान यहां की समस्याएं मालूम होंगी तो उसी के अनुसार उनका समाधान भी करवाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बढ़ाने के साथ-साथ इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
यह भी देखिए…
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया कार्यग्रहण, अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया स्वागत