ट्रक से बरामद किया 56 किलो अवैध डोडा पोस्त, तीन गिरफ्तार

0
192

रतनगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

रतनगढ़। रतनगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाली ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपाकर ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 56 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मेगा हाईवे पर गांव मालासर के टोलनाका के पास चित्तौड़गढ़ से पंजाब की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को खाली ट्रक में रखे तिरपाल के बीच 56 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त छिलका मिला।उक्त डोडा चित्तौड़गढ़ से पंजाब ले जाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस ने मौके पर ही पंजाब के मल्होट निवासी मंजिंद्र सिंह (36), अत्तीन्द्रपाल सिंह (29) और सुखविंद्र सिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत लगभग साढ़े आठ लाख रुपये आंकी गई है।
इस कार्रवही में रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह के साथ उप निरिक्षक विरेन्द्र यादव, हैड कानिस्टेबल हेमराज, कानिस्टेबल राकेश कुमार,जगदीश, संदीप इंदौरा जयराम का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here