कोरोना के बढ़ते संक्रमण को जन जागरूकता के माध्यम से ही रोका जा सकता है – कुमार अजय

0
539

चूरू। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कार्यालय में समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया ने कोरोना ओमिक्रोन संक्रमण रोकथाम टीकाकरण अभियान के तहत सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय को मास्क व अभियान के पोस्टर भेंट किये। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने तुनगरिया के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करने के साथ मास्क लगाने व टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है वही गांवो व शहरों में जगह जगह पोस्टर लगाकर लोगो को कोविड गाइड लाइन की पालना करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है और बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को जनजागरूकता के माध्यम से ही रोकथाम – बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखवात के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिगड़ ने कहा कि लोगो को कोरोनो संक्रमण को हल्के में नहीं लेना चाहिए इसके बचाव के उपाय मास्क का प्रयोग, पसोशल डिस्टेंस व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here