तारानगर विधायक बुडानिया ने भालेरी में क्रमोन्नत सीएचसी का किया उद्घाटन, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
तारानगर। विधायक नरेंद्र बुडानिया ने सोमवार को क्षेत्र के भालेरी में हाल ही में क्रमोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 35 लाख से निर्मित नाले का उद्घाटन किया तथा तोगावास में क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पहले ही दिन से विशेष ध्यान रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना जैसा तोहफा देने वाले मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा निजी अस्पतालों में राज्य के प्रत्येक परिवार को मुहैया करवाने की पहल की है।उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ किया गया है। बुडानिया ने तारानगर क्षेत्र में पिछले तीन साल में हुए विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क जैसे समस्त क्षेत्रों में भरपूर काम किया गया है तथा क्षेत्र के गांवों में विकास की गंगा बह रही है। बुडानिया ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य तारानगर क्षेत्रा में हों तथा सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लोगों को मिले। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे आपस में मिल-जुलकर गांवों के विकास के लिए कार्य करें और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं।
इस दौरान उन्होंने भालेरी सीएचसी में विधायक निधि से मॉड्यूलर बैड व कॉर्डियक मॉनीटर भी प्रदान किए। प्रधान संजय कस्वां, तारानगर चैयरमैन प्रियंका बानो ने भी विचार व्यक्त करते हुए विधायक बुडानिया की विकासोन्मुखी सोच की सराहना की। इस दौरान विमला कालवा, पुष्कर दत्त इंदौरिया, जयचंद शर्मा, कृष्ण सहारण, सीएचसी प्रभारी डॉ प्रियंका चौधरी, भालेरी सरपंच राजेश कस्वां, तोगावास सरपंच लिछमा देवी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का भरोसा दिलाया।