मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया साहवा उप तहसील का शुभारंभ

0
703

सीएम बोले, प्रशासन गांवों के संग अभियान का लोगों को मिला भरपूर लाभ, फॉलोअप कैम्प का भी दें आमजन को लाभ

चूरू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीसी के जरिये जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के साहवा उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया।इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, एडीएम लोकेश गौतम, साहवा नायब तहसीलदार पवन कुमार स्वामी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया भी वीसी के जरिये कार्यक्रम से जुड़े।।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यभर के विभिन्न कार्यालयों के शुभारंभ किये और लोकार्पण-शिलान्यास किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नए कार्यालयों के शुभारंभ से लोगों को और बेहतर राजस्व सेवाएं मिल सकेंगी। गहलोत ने कहा कि दो अक्टूबर से राज्य में चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान का प्रदेशवासियों को भरपूर लाभ मिला और लोगों के बरसों से लंबित काम हुए। उन्होंने कहा कि अभियान अंतर्गत होने वाले फॉलोअप शिविरों का भी लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए गंभीरता से प्रयास करें।।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा, राजस्व राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here