चूरू। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत नगरपरिषद् चूरू द्वारा चूरू शहर में वार्डवाईज कार्यक्रम निर्धारित कर शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चूरू नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त जयकरण गुर्जर की अध्यक्षता में बुधवार को नगरपरिषद सभागार में नगरपरिषद सभापति पायल सैनी द्वारा लाभार्थियो को पट्टे वितरित किये गये। उन्होने कहा कि प्रशासन शहरो के संग अभियान से जुडे अधिकारी इसी प्रकार निष्ठा, कुशलता और पूर्व तैयारी के साथ काम करे ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार कि मंशा के अनुसार आमजन को इन शिविरो का अधिक से अधिक लाभ मिले। कैम्पो के दौरान कुछ लाभार्थीयो को बहुत ही कम समय में पट्टा दिया गया। ।अभियान में मिलने वाले लाभ व छूट पाकर सभी भावविभोर हो गए और सरकार की योजना की सराहना की। सभापति पायल सैनी ने सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड में घर घर जाकर लोगों को लाभान्वित करने व सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ पहुचाने की बात पर बल दिया। उन्होने उपस्थित अधिकारियो, कर्मचारियो एवं पार्षदगणो से कहा कि मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा इन्दिरा गांधी क्रेडिट योजना सहित अन्य योजनाओ का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिये। सभापति ने सभी को राज्य सरकार से प्राप्त छूट का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। नगरपरिषद सभागार में करीब 48 लोगों को पट्टे वितरण किए गए। ।
कार्यवाहक आयुक्त जयकरण गुर्जर द्वारा लगातार कैम्पो की मॉनिटरिंग कर अभियान को सफल बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान पटटा पाने आये लाभार्थियो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सरकार एवं नगरपरिषद का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी समस्या का अब आसानी से समाधान हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं पार्षदगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।