केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के निदेशक काशीराम गोदारा ने जिला अस्पताल बचाओ आंदोलन को दिया समर्थन

0
646

हनुमानगढ़। टाउन स्थित जिला अस्पताल के समर्थन में अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नागरिकों का धरना जारी है। गुरुवार सांय केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के निदेशक काशीराम गोदारा ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के स्तर पर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। काशीराम गोदारा ने धरने पर बैठे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देशभर में प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के आधार पर क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज का तोहफा दिया है। पूर्व में इसी जिला अस्पताल को अपग्रेड कर आसपास मेडिकल कॉलेज बनाने के प्रस्ताव पारित हुए थे परंतु अब कुछ लोग राजनीति करते हुए इस जिला अस्पताल को शहर से बाहर बनने वाले मेडिकल कॉलेज में ही स्थानांतरित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है जो कि किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। गोदारा ने कहा कि टाउन स्थित जिला अस्पताल केवल हनुमानगढ़ टाउन ही नहीं अपितु टिब्बी, रावतसर, नोहर, भादरा क्षेत्र से इलाज के लिए हनुमानगढ़ आने वाले आमजन के लिए सुलभ और सुविधाजनक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह केंद्र सरकार के स्तर पर उनकी जायज मांग को उठाकर पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज का बेस अस्पताल रखने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर जरूरत पड़ी तो नोहर, भादरा क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में आमजन आंदोलन से जुड़ेंगे।
इस दौरान संघर्ष समिति के देवेंद्र पारीक, पार्षद प्रदीप ऐरी ने गोदारा को जिला अस्पताल के अपग्रेडेशन के संबंध में पूर्व में पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया। इस दौरान लियाकत अली, भीम सिंह राघव, बलकरण सिंह, भगवान सिंह खुड़ी, नितिन बंसल, सुशील जैन, नरेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, अमृतलाल गर्ग, अशोक खींची, पवन मौर्या, राजेंद्र वर्मा, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा, विनोद रेगर, बाबूलाल जांगिड़, मदन पुनिया, हाजी मुख्तियार अली, अतुल धींगड़ा, बिशनलाल राणासरिया, रामलाल नायक, ताराचंद प्रधान, अनिल वर्मा, जगदीश सिंह शेखावत, सुशील छाबड़ा, कृष्ण स्वामी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

यह भी देखिए…..

भाजपा का जनप्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन में क्या बोल गए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here