प्रतापगढ़। राजस्थान युवा बोर्ड और राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जनजाति आवासीय उमावि में युवाओं ने भरपूर प्रतिभा दिखाई। विभिन्न स्पर्धाओं में युवाओं का कौशल देखते ही बना।
मुख्य अतिथि एसडीएम वारसिंह ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं भरी हुई हैं। जरूरत इस बात की है उन प्रतिभाओं को आगे बढने के लिए समुचित अवसर मिले। राज्य सरकार की यह पहल निस्ंसेदह यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। प्रधानाचार्य शिवनारायण चंधानिया ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान युवाओं की जो प्रतिभा देखने को मिल रही है, वह बहुत उम्मीद जगाने वाली है। कार्यक्रम प्रभारी शत्रुघ्न शर्मा ने महोत्सव की जानकारी प्रदान की। महोत्सव में प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम क्रियान्वयन प्रभारी बाबू सुबोध शर्मा के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 190 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समूह गायन में सात समूह, भजन में दो समूह, आशुभाषण में चार प्रतियोगी, हारमोनियम वादन में दो, तबला वादन में दो, एकल गायन में दस, नाटक में दो समूह, चित्राकला में सात, माण्डणा में तीन, सामूहिक लोक नृत्य में छह समूहों, एकल नृत्य में चार प्रतिभागियो ने भाग लिया।
ये प्रतिभागी रहे अव्वल
लोक नृत्य में आवासीय विद्यालय, प्रतापगढ़ प्रथम एवं द्वितीय बालिका खेल छात्रावास प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर रहे। नाटक में जनजाति एकलव्य माॅ.उ.मा.वि. टीमरवा प्रतापगढ प्रथम आवासीय उ.मा.वि. प्रतापगढ़ के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। क्लासिकल डांस में सैफीयाह उ.मा.वि. प्रतापगढ़ की राजनंदिनी प्रथम एवं रा.उ.मा.वि.मनोहरगढ़ की माया दूसरे स्थान पर रहे। एकल गायन में हारून मंसूरी प्रथम, एवं संजय गोस्वामी द्वितीय रहे। चित्राकला में सैफियाह उ.मा.वि. प्रतापगढ़ के अशफाक हुसैन प्रथम एवं रा.उ.मा.वि. धमोत्तर की सलोनी टेलर द्वितीय स्थान पर रही। आशुभाषण में आवासीय विद्यालय के अनिल मीणा प्रथम व कमलेश मीणा दूसरे स्थान पर रहे। गिटार में रोचक शर्मा, बांसुरी वादन में विजय मीणा पांडलिया प्रथम रहे। तबला वादन में रोचक शर्मा प्रथम एवं भूमिका मीणा दूसरे स्थान पर रहीं। हारमोनियम में वाटरवक्र्स रोड के हारून मंसूरी प्रथम व आसुतोष दूसरे स्थान पर रहे। समूह गायन में रोचक एण्ड पार्टी प्रथम एवं सोनू एण्ड पार्टी दूसरे स्थान पर रही। भजन में निर्मला एण्ड पार्टी प्रथम एवं आर चारू एण्ड पार्टी दूसरे स्थान पर रही। माण्डना प्रतियागिता में ललिता कुमारी मीणा प्रथम, जया मीणा दूसरे स्थान पर रहे।
इन्होंने किया आयोजन में सहयोग
इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में कल्पना शर्मा, वीणा वैष्णव, सुभिता चैधरी, सुधा जोशी, ममता कुंवर, चन्द्रप्रकाश शर्मा, हरिशंकर शर्मा, माधुरी पण्डित, कैलाशचन्द्र मीणा, राजेन्द्रसिंह देवड़ा, मनीष कुमार वैरागी, शरद दवे, यशोदा सोनी, नीलम कटलाना, सुरेन्द्र सुमन, राजु मंसूरी, रेखा वोहरा, वन्दना माथुर, अनिता जैन, महेशसिंह जाडावत, नरेन्द्र वैष्णव, मुकेश वैष्णव, गिरवर सुमन एवं हरीश व्यास रहे। देवीलाल धाकड़, अशोक कुमार नायक, जगदीश चन्द्र सालवी, शकुन्तला शर्मा, राजेन्द्र कुमार टेलर, हिम्मतसिंह राठौड मणिलाल मीणा, मंजु जैन, कुलदीप कोदली, निलेश सुथार, धर्मचन्द्र नरसिंहपुरा एवं नीरज कुमार मीणा ने समन्वयक की भूमिका निभाई। संचालन जगदीश चन्द्र सालवी प्राध्यापक ने किया।
अव्वल रहे युवा जिला स्तरीय में लेंगे भाग
ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 29 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इसके लिए उन्हें प्रातः 10 बजे उपस्थिति दर्ज करवाकर प्रभारी बाबू सुबोध शर्मा से अपना पंजीयन करवाना होगा। उन्हें 1 पासपोट साईज फोटो एवं जन्म तिथि प्रमाणीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा गया है।