पड़िहारा की मैन कंवर को मिला पालनहार योजना का लाभ

0
247

चूरू। राज्य सरकार की विशेष पहल पर जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान का लोगों को समुचित लाभ मिल रहा है। ऎसे में पड़िहारा की विधवा महिला मैन कंवर के लिए यह शिविर राहत साबित हुआ, जब उसे पालनहार योजना का लाभ मिला।
एसडीएम विजेंद्र चाहर ने बताया कि रतनगढ़ की पडिहारा ग्राम पंचायत की विधवा महिला मैन कंवर धर्मपत्नी स्व. महेन्द्र सिंह जाति राजपूत पिछले 4 वर्ष से राज्य सरकार को अति महत्वपूर्ण फ्लैगशिप स्कीम पालनहार योजना के लाभ से वंचित थी। महिला के दो बच्चे कोमल कंवर एवं नेहा कंवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पडिहारा में अध्ययनरत हैं। पूर्व में महिला को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया था परन्तु महिला की अनभिज्ञता एवं योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण इनको 4 वर्ष पहले पालनहार योजना का लाभ मिलना बन्द हो गया था। बुधवार को शिविर के दौरान व्यक्तिगत सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि महिला की र्आथिक स्थिति बहुत कमजोर है तथा पालनहार योजना के बारे में अपूर्ण जानकारी व अपूर्ण दस्तावेजों के कारण महिला इस योजना से वंचित हो रही थी। कैम्प के दौरान ही महिला को योजना से लाभान्वित होने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा मौके पर ही उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की र्पूति करवाकर महिला को योजना से पुनः लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभाग ने सभी आवश्यक दस्तावेजों की र्पूति कर महिला को इस योजना से पुनः जोडा एवं मौके पर ही 80 हजार रुपये की सैंक्शन जारी कर दी गई। इस प्रकार महिला को बड़े लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना पालनहार का लाभ मिलना पुनः शुरू हो गया। मैन कंवर को जब पालनहार योजना से पुनः जोडने एवं 80 हजार रुपए की स्वीकृति जारी होने की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं अभियान से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आज अति प्रसन्न हूँ। ऎसे शिविर हर वर्ष लगाये जायें ताकि गांव के लोगों को उनके गांव में ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

यह भी देखिए…

ऎतिहासिक रहा घांघू में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर, सैकड़ों को मिला मौके पर ही लाभ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here