पीएम मोदी ने देवेंद्र झाझड़िया से कहा- आपने वो कमाल कर दिखाया, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते

0
401

राजस्थान के पैरालिंपिक स्टार देवेंद्र झाझड़िया समेत सभी पैरालिंपिक खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री ने किया गर्मजोशी से स्वागत, प्रधानमंत्री ने सब खिलाड़ियों के हस्ताक्षर से सजा शॉल प्रधानमंत्री को ओढाकर किया सम्मान

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पैरालिंपिक में तीन मेडल जीतने वाले राजस्थान के स्टार जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझड़िया समेत टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के पदक विजेताओं एवं देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान टोक्यो पैरालिंपिक के भारतीय दल का सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी होने के नाते देवेंद्र झाझड़िया ने शॉल ओढाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया, जिस पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए देवेंद्र झाझड़िया से कहा कि आपने तो कमाल कर दिया, आप तीसरा मेडल लाए हो। लोग जहां तक सोच भी नहीं सकते, आपने वह कर दिखाया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देवेंद्र को अपनी बेटी जिया से किया वादा याद दिलाया और कहा कि आप बेटी को गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी दिखाकर लाइए। देवेंद्र झाझड़िया ने प्रधानमंत्री को बताया कि वर्ष 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में वे देश के लिए गोल्ड मेडल लाए थे। तब से लेकर आज तक भारत के खेल जगत में बहुत बदलाव आया है। तब मेरे खेल कैरियर के लिए अपनी मां के गहने तक बेचने पड़े थे, जबकि टोक्यो से पहले सभी प्रकार की फैसिलिटी खिलाड़ियों को मिली। देवेंद्र ने प्रधानमंत्री से बातचीत में कहा कि 2004 में विदेशी खिलाड़ियों के पीछे खड़े तीन-तीन लोगों को देखकर मैंने किसी से पूछा था कि ये तीन लोग कौन हैं तो उसने बताया कि ये खिलाड़ी के फीजियोथैरेपिस्ट, फिटनेस ट्रेनर व कोच हैं। इस बार जब हम ग्राउंड में थे तो ये तीनों हमारे पीछे भी खड़े थे। यह बदलाव भारत के खेलों की दुनिया में आया है। यही स्पोर्ट्स कल्चर है जो आने दिनों में देश के लिए बेहतर साबित होगी, खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे तथा हम और ज्यादा पदक जीतने में कामयाब होंगे। इस दौरान देवेंद्र झाझड़िया के कोच सुनीत तंवर सहित पैरालिंपिक खिलाड़ी एवं कोच आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here