गोपालन मंत्री ने ली जिले के गोशाला संचालको की महत्वपूर्ण बैठक

0
420

सालासर। मनोज मिश्रा

राजस्थान सरकार के गोपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शुक्रवार को श्रीसिद्धपीठ सालासर धाम में बालाजी महाराज के दर्शन किए। और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। दर्शन के पश्चात गोपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया स्थानीय श्री बालाजी गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला प्रांगण में गौवंश के आवास हेतु बनाए गए नवनिर्मित टीनशेड का लोकार्पण किया।इसके पश्चात गोपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गौशाला के संचालक रवि शंकर पुजारी के सानिध्य में आयोजित गौपूजा में भी भाग लिया।गोपालन व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गौशाला प्रांगण में आयोजित जिले की गौशालाओं के सभी संचालकों के सम्मेलन में हिस्सा लिया।जहां सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गिरी जी महाराज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, रविशंकर पुजारी के नेतृत्व में 51 किलो की फूलमाला गोपालन मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीबालाजी गौशाला के संचालक रविशंकर पुजारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर गोपालन मंत्री का अभिनंदन किया।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए गोपालन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक तहसील स्तर पर गोवंश के संवर्धन हेतु नंदी गौशाला स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजना अनुसार नंदी गौशाला की स्थापना के लिए गौशाला समिति को 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा। बाकि का 90 प्रतिशत सरकार पूरा करेगी।
सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने सालासर की श्रीबालाजी गौशाला को आदर्श गौशाला बताते हुए कहा कि इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। राजस्थान गो सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गिरी जी महाराज ने नंदी गौशाला योजना शुरू करने के लिए सरकार का आभार जताया।गोपालन सचिव ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही​ विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर जिले की गौशालाओं के संचालकों सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here