हनुमानगढ़।हिमांशु मिड्डा हनुमानगढ़ जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ़ जंक्शन में जिला स्तरीय सीनियर पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 27-28 अगस्त 2021 को बॉक्सिंग एरिना में करवाया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के बॉक्सरों ने भाग लिया। अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि बॉक्सिंग एरिना को पूर्ण व्यवस्थित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई तथा आगामी 37वीं राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2021-22 की मेजबान राजस्थान बॉक्सिंग संघ द्वारा हनुमानगढ़ जिले को प्रदान की गई है जो कि 5 सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित की जावेगी। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ जिला बॉक्सिंग संघ पूर्णतया तैयार है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की टीम का चयन किया गया। जिसमें 46-48 कि.ग्रा. वर्ग में सुशील सहारण, 48-51 सन्दीप भोज, 51-54 अमित कुमार, 54 57 सुभाष चन्द्र, 57-60 शेलेन्द्र, 60-63 डी. सी. सोनी, 67-71 जयवर्धन कासनिया, 71-75 विकास कुमार, 75-80 निशांत, 80-86 राहुल चौधरी, 86-92 अजय पूनिया, 92 दक्ष का चयन पुरुष वर्ग में व महिला वर्ग में 46-48 प्रियंका, 48-50 सोनिया, 50-52 पूनम का चयन हुआ। जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ नये रिंग सेटअप के साथ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा शर्मा, शंकर सिंह नरूका, विकास अग्रवाल, गगन बैनीवाल, सुशील भाखर द्वारा हनुमान पूजन के साथ किया गया।