झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

0
708

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने लोगों के अभाव अभियोग भी सुने।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एक प्रकरण पर विचार-विमर्श करते हुए सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा से कहा कि वे एक अभियान चलाकर जिले में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने आसलू गांव में नवनिर्मित भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि वे समिति में दर्ज होने वाले प्रकरणों में अत्यंत गंभीरता से कार्यवाही करते हुए समयबद्ध ढंग से समुचित रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि समय पर प्रकरणों का निस्तारण हो सके। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं लाइन्स में दर्ज प्रकरणों के भी समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों से कहा । बैठक में एसपी नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम अभिषेक खन्ना सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

यह भी पढ़िए……

नशा एक अभिशाप है, इस बुराई को रोकना जरूरी है — संगीता बेनीवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here