विश्व अंगदान दिवस पर तुनगरिया ने की देहदान की घोषणा

0
351

रतनगढ़/राजलदेसर। विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में पर्यावरणप्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया की ओर से प्रकाशित जागरुकता पोस्टर अंगदान जन जागरुकता महाभियान का लोकार्पण किया। इस दौरान बाबूलाल तुनगरिया ने देहदान की घोषणा की। इस मौके पर जिला कलक्टर वर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति अंगदान करके कई जिंदगियों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अनेक लोग अंग नहीं मिलने की वजह से मौत का शिकार हो जाते हैं। देहदान को लेकर इस जागरुकता की जरूरत है कि हमारी मृत्यु के बाद यदि हमारा शरीर मानवता के कल्याण के लिए काम आता है तो इससे बेहतर और क्या बात हो सकती है। पीएमओ डॉ एफएच गौरी ने कहा कि देहदान के जरिए मनुष्य अपनी मृत्यु के बाद भी जीवित रह सकता है तथा उसका यश हमेशा उसे जीवित रखता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समाज के कल्याण के लिए इस दिशा में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बाबूलाल तुनगरिया द्वारा की गई देहदान की घोषणा पर उनकी सराहना करते हुए कहा कि बाबूलाल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। देहदान की घोषणा निस्संदेह दूसरे लोगों को प्रेरित करने वाली है। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि हमें रक्तदान और देहदान को लेकर किसी भ्रांति में नहीं आना चाहिए और अपनी सोच मानवतावादी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज चिकित्सा विज्ञान ने इतनी प्रगति की है कि विभिन्न अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए अंगों की उपलब्धता के लिए जरूरी है कि लोग अंगदान के लिए आगे आएं। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सीडीईओ लाल चंद वर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी देखिए…

युवाओं को रास आ रहा ओपन माईक इवेंट

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here