चूरू । राजस्थान वक्फ बोर्ड में सांसद प्रतिनिधि के रूप में अश्क़ अली टाक हुए निर्विरोध निर्वाचित। कांग्रेस नेता जमील चौहान ने बताया पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद अश्क़ अली टाक को सांसद प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने पर आज चूरू जिला मुख्यालय पर नई सड़क कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस सदस्य रियाज़त खान व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम चोटिया के नेतृतव में कांग्रेस जनो ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया इस अवसर पर सुबोध मासूम, रतनलाल जांगिड़, विकास मील, हेमंत सिहाग, आबिद मोयल, महेश मिश्रा, इक़बाल रूकनखानी, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपिका सोनी, सुनीता बाकोलिया, जिला सचिव ज्योति सिंह, अब्बास अगवान, सलीम मिस्त्री, विश्वनाथ सैनी, सलीम पीए आदि ने अश्क़ अली टाक को बधाई व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।