राजकिय बालिका महाविद्यालय जल्द शुरू करवाने हेतु ज्ञापन दिया

0
607

चूरू।भाजपा युवा मोर्चा चूरू द्वारा नवनिर्मित बालिका महाविद्यालय चूरू का कार्य जल्द पूरा करवा कर शुरू करवाने की मांग करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड को ज्ञापन दिया,ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2018-19 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजेंद्र राठौड़ के प्रयत्न से चूरू में बालिका कॉलेज स्वीकृत हुई व् लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की राशी स्वीकृत करवा कर आपके कर कमलो से शिलान्यास हुआ मगर वर्तमान सरकार में प्रशासन की अनदेखी के चलते कॉलेज भवन का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है, व् भवन के पीछे गन्दा पानी इक्कठा हो रहा है कचरे के ढेर लग रहे है, वर्तमान गहलोत सरकार की लापरवाही की वजह से चूरू की छात्राओ के लिये बनने वाली कॉलेज का भवन अब काफी समय से लटक रहा है युवा मोर्चा ने राठौड से मांग की के उच्च अधिकारियों से बात करके भवन के निर्माण को जल्द पूरा करवाया जाये और आस् पास की खाली जमीन पर जमा गंदे पानी व् कचरे को हटवाकर खाली जमीन पर छात्राओं के लिए खेल मैदान बनवाया जाये। राठौड ने बताया कि कॉलेज भवन का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते अटका हुआ है, अधिकारियो को जल्द से जल्द काम पूरा करने हेतु कहा है अगर अब और समय लगा तो युवा मोर्चा के इस ज्ञापन को आंदोलन में बदल देंगे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण के नेतृत्व में मनोज सैनी श्योपुरा, नरेंद्र प्रजापत, सुनील खटीक, आदिल खान, कपिल रक्षक, धनराज गोस्वामी, माणक सैनी, हरीश बालाण, सूर्यप्रकाश ढाका, मुकेश प्रजापत, सुनील पंडित, राजवीर चारण, राजेन्द्र चैहान, मनोज राहड़, सुरेंद्र रॉयल, आदि युवाओं ने ज्ञापन देकर बालिका महाविद्यालय जल्द शुरू करवाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here