भाजपा नेताओं ने वर्चुअली जानी कार्यकर्ताओं के की बात

0
333


चूरू।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड के नेतृत्व में जिला भाजपा की संगठनात्मक बैठक का आयोजन शनिवार को वर्चुअली किया गया।बैठक में संगठन की विभिन्न गतिविधियों व मुद्दों को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की।आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओंअें को 21 जून को आयोजित योग दिवस, 22 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ तक सुनने की व्यवस्था व 6 जुलाई को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम को बूथ स्तर तक मनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आगामी 22 जून स्वं. सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि से 6 जुलाई स्वं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती तक पर्यावरण पखवाडा मनाए जाने का निश्चय किया गया है।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि आगामी 25 जून का दिन कांग्रेस के द्वारा लोकतंत्र की हत्या के बारे में याद किया जाता है उन्होंने कहा कि इस दिन कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया था देश मे लोकतंत्र की पुनः स्थापना के लिये तत्कालीन जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया था जिससे आज देश मे लोकतंत्र मजबूत हो रहा है।उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न लोककल्याण के कार्यो को आम जन तक पहुचाने की अपील की।राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ओम सारस्वत ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की अति आवस्यकता है इसके लिये अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए ।उन्होंने कहा कि आगामी 27 जून रविवार को आकाशवाणी पर प्रति माह होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सभी को सुनना चाहिए।प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा की।रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि योग दिवस पर सभी कार्यकर्ता लोगो को योग के लिये प्रेरित करे।इससे पूर्व सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी ने सभी का स्वागत व परिचय करवाया,जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार ने प्रस्तावना व रूप रेखा प्रस्तुत की । धन्यवाद महामंत्री नरेंद्र काछवाल ने दिया व संचालन महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सहित अनेक कार्यकर्ता जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here