घरों में रहकर ही अता की ईद की नमाज

0
425

चूरू । रमजान के पाक महीने के 30 रोजों के बाद शुक्रवार को ईद का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अता की। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जिला प्रशासन की ओर से समाज के उलेमाओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ चर्चा कर ईद की नमाज बडी ईदगाह के बजाए घरों में पढने की अपील की गई थी। । समाज के लोगों ने भी इसे स्वीकार करते हुए कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रशासन का सहयोग करते हुए इसकी पालना के लिए गुरूवार शाम को ही जिले की सभी मस्जिदों में एलान करवा दिया गया था। प्रशासन का तर्क था कि ऐसा करने से सोशल डिस्टेंसिंग तार—तार होने से बचेगी और हम कोरोना से लडने में सक्षम रहेगें। इसी के तहत शहर इमाम मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी व शहर काजी मौलाना अहमद अली के नेतृत्व में समाज के लोगों ने देश की तरक्की, खुशहाली और कोरोना महामारी से देश की जनता को निजात मिले इन्ही दुआओं के साथ घर से ही ईद की नमाज अता की गई।इस अवसर पर पीर सैयद अबरार अहमद कादरी, मौलाना मुजाहिर आलम,साजिद अली, उपस्थित थे।इसी प्रकार स्थानीय कोटडी रिसालदारान में मुसलमानों ने हाजी मुबारक खान की इमामत में ईद की नमाज पढी और मुल्क को कोरोना महामारी से बचाने की दूआ की। कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया। इस अवसर पर इस महामारी से मुल्क में फैली इस महामारी से बचाने व अमनो-अमान की दुआ की गई। हाजी मुबारक खान ने कहा कि मुल्क इस समय इस महामारी से जूझ रहा है तो हम सभी को न केवल सरकारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए अपितु पीड़ित और लाचार लोगों की मदद के लिए भी हरसंभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा समय सदियों से आता है लेकिन यह मानवता की परीक्षा का समय है। इस परीक्षा में हम सभी तभी सफल होंगे, जब जागरूक रहेंगे और एक दूसरे की मदद करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी रियाजत खां, हजी बसीर खां, आमीर खां, इकबाल खां, समीर खां, मुस्ताक खां, उसमान खां, आदी ने प्रदेश व देश में कोरोना मुक्त व अमन चेन की दुआ की।
इसी क्रम में जिला अंजुमन अल—शबाब के जिलाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि ईद के मौके पर आमजन को कोराना से बचाने के उद्देश्य के साथ मदरसा मदीना के पास सलीम पीए, मुफ्ती सिकंदर, आजम व जामा मस्जिद के इमाम मौलाना तैयब आलम आदि ने लोगों को मास्क वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here