ऑनलाइन चिकित्सक संवाद ऋंखला “पूछें डॉक्टर से“ 3 मई से

0
1622

आईपीएस तेजस्वनी गौतम का नवाचार

अलवर। राज्य सरकार द्वारा 17 अप्रेल से 2 मई 2021 तक जारी जन अनुशासन पखवाडा की अवधि आगामी 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा के रूप में बढाई गई है । इस दौरान प्रदेश की जनता को घरों में रोके रखना प्रदेश की पुलिस की जिम्मेदारी है।व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जंहा पुलिस की सख्ती खासी फेमस है वहीं पिछले कोरोना काल में राजस्थान पुलिस की दूसरी छवि भी जनता के सामने आई।इसी कडी में इस बार भी राजस्थान पुलिस की आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने नवाचार करते हुए ऑनलाइन चिकित्सक संवाद ऋंखला “पूछें डॉक्टर से“ शुरू करने का निर्णय किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रेड अलर्ट पखवाड़ा अवधि में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अलवर पुलिस, यूनिसेफ़, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी, राजीविका – ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन अलवर, LARC एवं संप्रीति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जारी ऑनलाइन चिकित्सक संवाद ऋंखला “पूछें डॉक्टर से“ का प्रथम ऑनलाइन वेबिनार संवाद सत्र सोमवार, दिनांक 03 मई 2021 को समय शाम 06:00 बजे अलवर पुलिस के अधिकृत सोशल मीडिया फेसबुक हैंडल व सुरक्षा संवाद ऋंखला के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा | इसके अतिरिक्त इसका सीधा प्रसारण RSCPCR, SPUP एवं राजीविका के सोशल हैंडल्स पर भी किया जाएगा। । उन्होने बताया कि प्रथम बेबिनार में एम्स जोधपुर के डॉ. गोपाल कृष्ण बोहरा एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन आमजन के साथ लाइव संवाद के साथ करेगें । पदेश वासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस वेबिनार में अधिक से अधिक जुडकर कोरोना के खिलाफ इस मुहीम में अपनी भागीदारी निभाए।उन्होने बताया कि वेबिनार के दौरान आमजन अपना कोई भी संबन्धित प्रश्न पूछ सकते है जिनका जवाब लाईव वेबिनार के दौरान दिए जाएगें। आपको बता दे कि पिछले सम्पूर्ण कोराना काल में आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने चूरू जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुए चूरू की जनता को घरों में रोके रखने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सद उपयोग करते हुए अलग—अलग नवाचार किए। जंहा प्रतिदिन दोपहर में एक घंटा देश के मशहूर डांस ट्रूप के साथ मिलकर एक घंटा डांस क्लास के माध्यम से लोगों को व्यस्त रखा वहीं शाम 5 बजे से 7 बजे तक देश के मशहूर सेलिब्रिटिज़ के साथ लाईव वार्ता के माध्यम से लोगों को घरों में रोके रखा था। चूरू की जनता ने तेजस्वनी की इस पहल की सराहना की थी। लाइव देखने हेतु क्लिक करें:

फेसबुक लाइव लिंक:

https://www.facebook.com/AlwarPolice/live/

यूट्यूब लाइव लिंक:

http://bit.ly/surakshasamvaad

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here