सांसद कस्वां ने मेडिकल सहायता के लिए सांसद निधि से जारी कि 75 लाख

0
820

चूरू। सांसद  राहुल कस्वां ने  जिला अस्पताल में 100 से अधिक अतिरिक्त बैड पर ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर व 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर के लियेे 75 लाख रूपये दिये। सांसद राहुल कस्वां ने आज चूरू जिला कलेक्टर महोदय से उनके कार्यालय में मुलाकात कर जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जिला कलेक्टर से मुलाकात के बाद सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि दूसरी लहर में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें लगात्तार व्यवस्थायें कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पीएम केयर फण्ड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने और 500 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी दी है। सांसद कस्वां ने कहा कि चूरू जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। चूरू जिला अस्पताल में अभी प्रतिदिन 90 सिलेण्डर ऑक्सीजन व रतनगढ़ में 25 सिलेण्डर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है और जिला अस्पताल में 109 से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर की अतिरिक्त व्यवस्था है। यानि चूरू जिले में अभी लगभग 250 बैड पर ऑक्सीजन व वेटिंलेटर की व्यवस्था है। सांसद कस्वां ने बताया कि 100 से अधिक अतिरिक्त बैड पर ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर व 100 से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर की बढोतरी हेतु सांसद कोष से चूरू जिले के लिये 75 लाख रूपये जारी कर रहा हूँ। साथ ही विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से चिकित्सा सुविधाओं में ओर बढोतरी के प्रयास जारी हैं।सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एक तरह

से पोर्टेबल मशीन है, जो घर या बाहर की सामान्य हवा से ऑक्सीजन जेनरेट करता है। ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को किसी भी सामान्य बैड पर लगाया जा सकता है। अतरू चूरू जिले में 100 से अधिक नये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आ जाने से एक साथ 100 नये बैड पर ऑक्सीजन सुविधा ओर बढ़ जायेगी। सांसद कस्वां ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जिले के गांवों में कोरोना से बचाव को लेकर आमजन तक सम्पूर्ण जानकारी का अभाव है अतरू गांवों में विभिन्न संसाधनों का उपयोग करते हुए कोरोना से सम्बन्धित जानकारी का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करवाया जाये। साथ ही जिन स्थानों पर पॉजिटीव लोग ज्यादा आ रहे हैं वहां पर सैम्पलिंग बढाई जाये। सांसद कस्वां ने सभी से अपील की है कि 24 घंटे तक लगात्तार बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो तो स्थानीय कोविड सेंटर पर अपना ऑक्सीजन लेवल अवश्य चैक करवायें। इसके अलावा जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें। जरूरी कार्य से बाहर जाते वक्त कोरोना गाइडलाइन का कडा़ई से पालन करें। हम सब मिलकर सामूहिक प्रयासों से ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।।इस अवसर पर जिला महामंत्री भाष्कर शर्मा,मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी,जिला प्रवक्ता शुशील लाता ,जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here